Municipal Elections : पलामू जिले में मेदिनीनगर नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही मतदाता सूची (Voter List) को लेकर विवाद सामने आने लगे हैं।
मंगलवार को वार्ड नंबर 3 निमिया के दर्जनों निवासी समाहरणालय पहुंचे और उपायुक्त से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उनका नाम मतदाता सूची से हटाकर वार्ड नंबर 2 में स्थानांतरित कर दिया गया है।
BLO और सुपरवाइजर पर साजिश का आरोप
वार्डवासियों ने BLO और सुपरवाइजर पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
लोगों का कहना है कि वे वर्षों से वार्ड नंबर 3 के बूथ संख्या 3/1 उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमिया में मतदान करते आ रहे हैं, लेकिन बिना किसी सूचना के उनका नाम हटाकर वार्ड नंबर 2 के बूथ संख्या 2/2 राजकीय उत्क्रमित विद्यालय कुम्हार टोली सखुवनटांड़ सुदना में जोड़ दिया गया है।
2KM दूर मतदान केंद्र से होगी परेशानी
वार्डवासियों ने बताया कि नया मतदान केंद्र उनके आवासीय क्षेत्र से करीब दो किलोमीटर दूर है। वहां तक पहुंचना खासकर वृद्ध, महिला और दिव्यांग मतदाताओं के लिए बेहद मुश्किल होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व वार्ड पार्षद शकुंतला देवी का नाम भी गलती से वार्ड नंबर 2 की मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है।
जानकारी दिए बिना किया गया बदलाव
लोगों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया बीएलओ और सुपरवाइजर की लापरवाही को दर्शाती है। न तो किसी प्रकार की सूचना दी गई और न ही मतदाताओं से कोई आपत्ति ली गई। वार्डवासियों ने मांग की है कि मतदान केंद्र को पुनः उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमिया में ही स्थापित किया जाए।
बहिष्कार की चेतावनी
वार्डवासियों ने साफ कहा है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आगामी नगर निगम चुनाव में सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार करने पर विवश होंगे।
DC ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इधर, जिले की उपायुक्त समीरा एस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्डवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दोषी कर्मियों (Guilty Personnel) को बख्शा नहीं जाएगा और मतदाताओं की समस्या का समाधान किया जाएगा।




