Magh Mela 2026 in Prayagraj : प्रयागराज में शनिवार, 3 जनवरी से माघ मेला 2026 का विधिवत शुभारंभ हो गया। पहले ही दिन संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) के पावन अवसर पर देश–विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं (Devotees) ने आस्था की डुबकी लगाई।

शाम सात बजे तक 31 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र संगम में स्नान किया, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है।
पौष पूर्णिमा पर संगम में ऐतिहासिक स्नान
सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। प्रशासन के अनुसार सुबह 9 बजे तक ही 7 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। दोपहर दो बजे तक यह संख्या 19 लाख के पार पहुंच गई।

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर आचार्य कल्याणी मां ने त्रिशूल लहराते हुए “हर-हर गंगे” के जयघोष के साथ संगम में स्नान किया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
भीड़ ने प्रशासन के अनुमान को भी पीछे छोड़ा
प्रशासन का अनुमान था कि पहले दिन 25 से 30 लाख श्रद्धालु स्नान करेंगे, लेकिन यह आंकड़ा पार हो गया। त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ जैसी भीड़ नजर आई।

हालात को देखते हुए सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
प्रशासन का कहना है कि पूरे माघ मेला अवधि में करीब 15 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आ सकते हैं।
इसी अनुमान के आधार पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर माघ मेले की तस्वीरें Social Media पर साझा कीं और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि माघ मेला आस्था, परंपरा और सनातन संस्कृति का प्रतीक है, और सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।




