Latest Newsझारखंडरांची की सड़कों की बदलेगी सूरत, अब हर सड़क की होगी तय...

रांची की सड़कों की बदलेगी सूरत, अब हर सड़क की होगी तय जिम्मेदारी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Face of Ranchi’s Roads will Change: रांची शहर की सड़कों को साफ, सुरक्षित और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए रांची नगर निगम ने एक नया और सख्त सिस्टम शुरू किया है।

इसके तहत डेडिकेटेड रोड मैनेजमेंट टीम (DRMT) का गठन किया गया है।

इस नई व्यवस्था से अब यह साफ रहेगा कि किसी भी सड़क की खराब हालत के लिए कौन अधिकारी जिम्मेदार है और उससे जवाबदेही तय की जा सकेगी।

एक सड़क, एक अधिकारी और पूरी टीम

नगर निगम ने पहले चरण में शहर की 10 सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त सड़कों को चुना है। हर सड़क के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है और उसकी पूरी जिम्मेदारी एक सहायक अभियंता (Assistant Engineer) को दी गई है।

अब उसी अधिकारी को उस सड़क से जुड़े सभी काम देखने होंगे, जिससे काम में लापरवाही की गुंजाइश कम होगी।

टीम में कौन-कौन होंगे शामिल

हर सड़क की टीम में सफाई और कचरा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारी होंगे।

इसके साथ ही अतिक्रमण (Encroachment) हटाने वाली टीम, जलापूर्ति और नाला विभाग के अधिकारी, हरियाली विभाग, फूड सेफ्टी और ठेला प्रबंधन टीम, स्ट्रीट लाइट और सड़क सुरक्षा कर्मचारी भी शामिल रहेंगे।

इसके अलावा Field Staff भी तैनात रहेगा। मतलब साफ है – एक सड़क और उससे जुड़ा हर काम एक ही टीम देखेगी।

हर हफ्ते होगी सड़कों की समीक्षा

नगर निगम की ओर से सभी 10 सड़कों की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। इसमें कमियों की पहचान की जाएगी और काम की गुणवत्ता पर लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि समय रहते सुधार हो सके।

फेज-1 में शामिल 10 प्रमुख सड़कें

पहले चरण में Kachari Chowk से राजेंद्र चौक, राजेंद्र चौक से बिरसा चौक, कचहरी चौक से पिस्का मोड़, रातू रोड चौक से अरगोड़ा चौक, रातू रोड चौक से कांके रोड, कचहरी चौक से डंगरा टोली चौक, कचहरी चौक से बूटी मोड़, करमटोली चौक से मोरहाबादी व राजभवन होते हुए सर्किट मार्ग, सरजना चौक से कांटा टोली होते हुए लोवाडीह चौक और अल्बर्ट एक्का चौक से लालपुर होते हुए कोकर चौक तक की सड़कें शामिल हैं।

सड़क, नाली और पैदल यात्रियों पर खास ध्यान

सड़कों और फुटपाथ की नियमित जांच होगी। गड्ढों की समय पर मरम्मत की जाएगी और बारिश के बाद विशेष निरीक्षण होगा।

नालियों की सफाई और जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। पैदल यात्रियों के लिए समतल फुटपाथ, दिव्यांगों के लिए Ramp और सुरक्षित क्रॉसिंग की व्यवस्था की जाएगी।

अतिक्रमण, हरियाली और रोशनी पर नियंत्रण

फुटपाथ और सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा और दोबारा कब्जा होने पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। सड़क किनारे पौधारोपण और चौकों का सौंदर्यीकरण होगा।

अवैध होर्डिंग और पोस्टर हटाए जाएंगे। खराब स्ट्रीट लाइट तुरंत ठीक की जाएगी और Road Marking व साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।

नागरिकों को क्या मिलेगा फायदा

इस व्यवस्था से शहर को साफ-सुथरी और सुंदर सड़कें मिलेंगी। यातायात और पैदल चलना आसान होगा।

जलजमाव और अतिक्रमण से राहत मिलेगी। शिकायतों का जल्दी समाधान होगा और एक पारदर्शी व जवाबदेह सिस्टम बनेगा।

प्रशासक का संदेश

प्रशासक ने कहा कि Ranchi सिर्फ काम करने की जगह नहीं, बल्कि हम सबका अपना शहर है। सड़कों की हालत सीधे लोगों की जिंदगी को प्रभावित करती है।

इसी सोच के साथ DRMT बनाई गई है। प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से रांची को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित शहर बनाया जाएगा।

spot_img

Latest articles

टुसू पर्व केवल उत्सव नहीं, किसानों की उम्मीद और प्रकृति से जुड़ा पर्व , राज्यपाल

Tusu Festival Organised at Morhabadi Ground: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार (Governor Santosh Gangwar)...

नगड़ी में कृषि मेला, वैज्ञानिक खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी

Agricultural Fair in Nagdi: युगांतर भारती, नवचेतना ग्रामीण संस्थान, Nature Foundation, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास...

विजय के समर्थन में राहुल गांधी का बयान, तमिलनाडु की राजनीति में बढ़ी हलचल

Rahul Gandhi's statement in Support of Vijay : तमिलनाडु के दौरे पर गए लोकसभा...

खबरें और भी हैं...

टुसू पर्व केवल उत्सव नहीं, किसानों की उम्मीद और प्रकृति से जुड़ा पर्व , राज्यपाल

Tusu Festival Organised at Morhabadi Ground: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार (Governor Santosh Gangwar)...

नगड़ी में कृषि मेला, वैज्ञानिक खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी

Agricultural Fair in Nagdi: युगांतर भारती, नवचेतना ग्रामीण संस्थान, Nature Foundation, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास...