रांची : विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो शुक्रवार को नाला के राजकीयकृत+2 उच्च विद्यालय में आयोजित विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में उन्होंने अभिभावकों और छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी अपेक्षाओं को सुना, समझा तथा शिक्षकों के समर्पण भाव और निष्ठा की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने, अपने सपनों को साकार करने तथा समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।





