झारखंड

झारखंड : कोयला तस्करी पर कसा शिकंजा, 17 बाइक समेत कोयला जब्त

देवघर: जिला पुलिस ने सारठ, सारवां,पालाजोरी,चितरा, खागा और पथराड़ा इलाके में अवैध कोयला व्यवसायियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत पुलिस ने सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से 17 बाइक भी बरामद की गई है।

देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी उसी के आधार पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया।

सारवां में छापेमारी के दौरान 15 क्विंटल कोयला और 5 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।

मौके से देवेंद्र पण्डित, अकण्डेय मण्डल और अजितेश मण्डल को गिरफ्तार किया गया है वहीं इसको लेकर सारवां थाना में कांड शंख्या 167/20 दर्ज किया गया है।

मधुपुर में छापेमारी के दौरान 22 क्विंटल कोयला और 9 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तारभी किया गया है।

सारठ की बात करें तो यहां से भी 1 मोटरसाइकिल समेत राजेश मण्डल नाम के एक युवक को गिरफ़्तार किया गया है और पथड्डा थाना से 6 क्विंटल कोयला और 2 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।

बताते चले की देवघर जिला के चितरा,खागा, पालाजोरी और सारठ के रास्ते से सैकड़ों कोयला लदा मोटर साईकिल चोरी छुपे ग्रामीण गलियों से होकर गुजरता है जिससे ग्रामीणों में एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker