देवघर में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़

0
195
#image_title
Advertisement

देवघर: कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बाबा नगरी देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।तड़के सुबह से ही बाबा के भक्तों की भीड़ लगने लगी थी विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में देवघर पुलिस भी अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे ।

पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने शिव गंगा में स्नान के लिए भी जुटने लगे थे और भक्तों ने शिवगंगा में स्न्नान कर बाबा का दर्शन पूजन के लिए कतार में लगते दिखे।

सभी भक्तों को मानसरोवर क्यू कॉप्लेक्स से कतारवद्ध कर संस्कार मंडप होते हुए श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन करवाया गया।

कार्तिक मास के पूर्णिमा होनें से शुभ कार्यो के लिए भी भक्तों की भीड़ लगी हुई थी कहीं कोई मुंडन करवाने के लिए बैठे हुए थे तो किसी का जनेऊ संस्कार हो रहा था।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पूर्णिमा के दिन दान का बहुत महत्व बताया गया है श्रद्धालु दान ध्यान में भी पीछे नहीं थे।