विदेश

रूस के एक स्कूल में एक शख्स ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 छात्रों समेत 13 की मौत

मास्को: मध्य रूस में स्थित एक School में सोमवार को एक शख्स ने एकाएक अंधाधुंध गोलीबारी (Indiscriminate Firing )करनी शुरू कर दी।

इस दौरान 7 छात्रों समेत 13 की Death हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। रूस के गृह मंत्री (Home Minister) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

fire at a school in Russia

बंदूकधारी ने सिक्योरिटी गार्ड को भी मार डाला

मिली जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात बंदूकधारी शख्स स्कूल में घुसा और अचानक गोलीबारी कर दी। बंदूकधारी ने सिक्योरिटी गार्ड की भी हत्या (Murder) कर दी है।

fire at a school in Russia

बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की टी-शर्ट और मुँह पर मास्क (Black T-shirt And Face Mask) लगाकर आया था। हमलावर की टी-शर्ट पर नाजी का चिह्न था, बच्चों पर हमले के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। हमलावर की लाश को बरामद कर लिया गया है।

हमले की वजह का पता नहीं चल पाया

रूस की जांच समिति ने Online जारी एक बयान में बताया कि यह गोलीबारी उदमुर्तिया की राजधानी इझेवस्क के एक स्कूल में हुई।

fire at a school in Russia

इझेवस्क शहर मॉस्को (Moscow) से करीब 960 किलोमीटर पूर्व में स्थित है, वहीं, इस मामले पर बात करते हुए इमरजेंसी अधिकारियों (Emergency Officers) ने बताया कि अभी हमले की वजहों का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावर के पास दो पिस्टल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker