Questioning Astrologer NK Bera: निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे से जुड़े मामलों की जांच के क्रम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और अहम कदम उठाया है।
इस जांच के दौरान रांची के चर्चित ज्योतिष डॉ. एनके बेरा से पूछताछ की गई है। ACB ने उन्हें कुछ दिन पहले कार्यालय बुलाया था। यह पूछताछ लालपुर स्थित मुकुंद अपार्टमेंट के एक फ्लैट की खरीद-बिक्री से जुड़े लेनदेन को लेकर की गई।
फ्लैट खरीद-बिक्री से जुड़ा है पूरा मामला
ACB की जांच में यह सामने आया है कि मुकुंद अपार्टमेंट में एक फ्लैट प्रियंका त्रिवेदी ने खरीदा था। प्रियंका त्रिवेदी, निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे के साले की पत्नी हैं। इसी कारण ACB ने चौबे के ससुराल पक्ष से जुड़े लोगों को भी जांच के दायरे में शामिल किया है।
जांच में आगे यह जानकारी मिली कि लालपुर स्थित यह फ्लैट पहले सरदार सुरेंद्र सिंह से खरीदा गया था। यह सौदा फ्लैट नंबर 1A से जुड़ा हुआ है।
इस फ्लैट का मूल मालिकाना हक पहले डॉ. नंद किशोर बेरा के पास था, जो बाद में रांची के प्रसिद्ध ज्योतिष एनके बेरा के रूप में पहचाने गए।
पावर ऑफ अटॉर्नी और 43 लाख की डील
ACB को मिले दस्तावेजों के अनुसार, डॉ. नंद किशोर बेरा ने वर्ष 2012 में फ्लैट की बिक्री के लिए सरदार सुरेंद्र सिंह को Power of Attorney दिया था। इसके बाद वर्ष 2017 में सरदार सुरेंद्र सिंह ने यह फ्लैट प्रियंका त्रिवेदी को 43 लाख रुपये में बेच दिया।
जब जांच एजेंसी को यह स्पष्ट हुआ कि नंद किशोर बेरा और ज्योतिष एनके बेरा एक ही व्यक्ति हैं, तब ACB ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया।
ACB अब तक की जांच में विनय चौबे से जुड़े लोगों के हर वित्तीय लेनदेन को संदेह की नजर से देख रही है।
हर लेनदेन की हो रही बारीकी से जांच
इसी वजह से ACB ने मुकुंद अपार्टमेंट (Mukund Apartment) के इस फ्लैट की बिक्री में हुई रकम और प्रक्रिया को लेकर ज्योतिष एनके बेरा से विस्तार से सवाल-जवाब किए। जांच एजेंसी का मकसद यह जानना है कि इस सौदे में कोई अनियमितता या संदिग्ध लेनदेन तो नहीं हुआ है।
ACB की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।




