झारखंड

उत्कृष्ट विद्यालय में एडमिशन बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #AdmissionToSOE

राज्य में संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 (Academic Session 2024-25) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

#AdmissionToSOE: राज्य में संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 (Academic Session 2024-25) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

नामांकन के लिए तीन मार्च से 10 मार्च तक आवेदन पत्र जमा किया जायेगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों के नामांकन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रदेश स्तर पर #AdmissionToSOE हैशटैग के साथ सोशल मीडिया महाअभियान चलाया गया। इस महाअभियान को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Facebook, Instagram, X (पूर्व में ट्विटर), कू आदि) पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर दोपहर एक बजे तक हैशटैग #AdmissionToSOE राष्ट्रिय स्तर पर ट्रेंड करने लगा। एक्स पर हैशटैग #AdmissionToSOE के तहत चार हजार से अधिक पोस्ट किये गए। एक्स के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और कू एप पर भी लोगों ने इस हैशटैग के साथ हजारों पोस्ट किये।

एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभिभावक

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु अभिभावक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। राज्य शिक्षा परियोजना ने उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए वेब पोर्टल (https://www.soeadmission.in) भी लांच किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्र और अभिभावक 10 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते है।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं उत्कृष्ट विद्यालय

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित उत्कृष्ट विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। ये उत्कृष्ट विद्यालय स्मार्ट क्लास, खेल-कूद एवं तकनीकी कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ विज्ञान विषय के लैब, पुस्तकालय, प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक, लैंग्वेज लैब समेत कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं।

इन विद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा (Free Education) दी जा रही है। विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और सूचना प्रौद्योगिकी के मजबूत ढांचे से युक्त उत्कृष्ट विद्यालयों में 10 मार्च तक नामांकन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker