Air India: पिछले छह दिनों (12-17 जून) में Air India ने 83 उड़ानें रद्द की हैं, जिनमें से 66 उड़ानें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर से संचालित होने वाली थीं। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
DGCA ने बताया कि अहमदाबाद में बोइंग 787-8 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद Air India के बोइंग बेड़े की निगरानी बढ़ाई गई थी, लेकिन जांच में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई।
बोइंग 787 पर क्यों है फोकस?
पिछले सप्ताह अहमदाबाद में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के हादसे ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बाद DGCA ने Air India के बोइंग 787 बेड़े की गहन जांच शुरू की। DGCA के अनुसार, विमान और उसकी रखरखाव प्रणाली मौजूदा सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाई गई। एअर इंडिया के पास बोइंग 787-8/9 के कुल 33 विमान हैं।
17 जून को 7 उड़ानें रद्द
17 जून को Air India ने 7 उड़ानें रद्द कीं, जिनमें अहमदाबाद-लंदन, दिल्ली-पेरिस, दिल्ली-वियना, लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को शामिल हैं।
DGCA का बयान
DGCA ने कहा कि उड़ान रद्द होने के बावजूद बोइंग 787 की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर समस्या नहीं मिली। Air India ने 12 से 17 जून के बीच बोइंग 787 से संचालित 66 उड़ानें रद्द कीं। DGCA ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी जारी रखने की बात कही है।


