टेक्नोलॉजीबिजनेस

Airtel इसी महीने लॉन्च करेगा 5G सेवा, 2024 तक देशभर में पहुंचेगा नेटवर्क

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) इसी महीने से 5G Services शुरू करने जा रही है।

कंपनी ने मार्च, 2024 तक देश के सभी शहरों तथा प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक 5G Network पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (SEO) गोपाल विट्टल ने मंगलवार को कहा कि हमारा 5G Services अगस्त से शुरू करने का इरादा है।

इसे जल्द ही देशभर में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि हम मार्च, 2024 तक देश के प्रत्येक शहर और प्रमुख ग्रामीण इलाकों में 5G की सेवा देना शुरू कर देंगे।

हालांकि, उन्होंने कहा कि देश में Mobile सेवाओं की कीमत बहुत कम है, जिसे बढ़ाए जाने की जरूरत है।

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी

CEO Vittal ने बताया कि देश के 5 हजार शहरों में 5G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। विट्टल ने कहा कि यह कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा क्रियान्वयन होगा।

Airtel ने हाल ही में हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 3.5 GHz और 26 GHz बैंड में 19,867.8 Mz फ्रीक्वेंसी हासिल की है।

कंपनी ने कुल 43,040 करोड़ रुपये में निम्न और मध्यम बैंड का 5G Spectrum खरीदा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker