Homeझारखंडइस प्रकार अचानक ठप हो गई एयरटेल के प्रीपेड उपभोक्ताओं की मोबाइल...

इस प्रकार अचानक ठप हो गई एयरटेल के प्रीपेड उपभोक्ताओं की मोबाइल सर्विस,फिर..

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Airtel Prepaid Service Stalled : जमशेदपुर जिले में देखते ही देखते सोमवार को Airtel के हजारों प्रीपेड उपभोक्ताओं (Prepaid Customers) की मोबाइल सर्विस (Mobile Service) ठप होने की सूचना आई। न कॉल (Call) की सुविधा और न इंटरनेट (Internet) उपयोग की।

जानकारी के अनुसार, उपभोक्ताओं का SIM अचानक लॉक (Lock) हो गया है। जब वे कस्टमर केयर (Customer) से ऑनलाइन (Online) बात करते हैं तो बताया जाता है कि वे या तो SIM Verification या फिर KYC करवाएं।

बिना यह कराए मोबाइल चालू नहीं होगा। इसके लिए उन्हें नजदीकी एयरटेल स्टोर (Airtel Store) में जाने की सलाह दी जाती है।

जब परेशान उपभोक्ता Airtel स्टोर जा रहे हैं तो उनसे मैसेज (Message) दिखाने को कहा जाता है।

मैसेज आए बिना ही बहुत लोगों की मोबाइल सेवा ठप हो गई। इसके कारण वे मैसेज नहीं दिखा पाते हैं।

इसके लिए OTP आना जरूरी है। मोबाइल बंद होने से OTP नहीं आ रहा है।

Airtel स्टोर के स्टाफ का कहना है कि जबतक उनके पास मैसज नहीं आएगा, वे कुछ भी करने में असमर्थ हैं। कहा जा रहा है कि आधार (Aadhar) जमा कर दें, ऊपर से अप्रूवल लिया जाएगा, फिर सिम का वेरिफिकेशन होगा और नया सिम लेना पड़ेगा। ग्राहकों का कहना है कि नए सिम के लिए पैसे भी मांगे  जा रहे हैं।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...