AJSU Attacks Minister’s Statement: आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर (Praveen Prabhakar) ने राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी के हालिया बयान पर कड़ा विरोध जताया है।
उन्होंने इस बयान को गरीबों के हक के खिलाफ बताया है। प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि मंत्री का यह बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि इससे गलत संदेश भी जाता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मांग की कि वे मंत्री की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाएं या फिर उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाएं।
उनका आरोप है कि मंत्री के बयान से राशन डीलरों (Ration Dealers) को गरीबों के हिस्से का राशन काटने और चोरी करने का हौसला मिल रहा है।
जामताड़ा कार्यक्रम में दिए बयान पर आपत्ति
प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि शुक्रवार को जामताड़ा नगर भवन में खाद्य आपूर्ति विभाग के 4जी ई-पॉस मशीन वितरण कार्यक्रम के दौरान, उपायुक्त की मौजूदगी में मंत्री ने कहा था कि राशन डीलरों द्वारा आधा किलो अनाज कम देना कोई पाप नहीं है। आजसू नेता ने इसे पूरी तरह जनविरोधी सोच बताया।
कमीशन न मिलने और भ्रष्टाचार का आरोप
उन्होंने कहा कि सरकार पिछले आठ महीनों से राशन डीलरों का कमीशन नहीं दे पाई है, लेकिन इसके बावजूद खुले मंच से इस तरह का बयान देना गलत है।
उनके अनुसार, एक संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री द्वारा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना कानून और नैतिकता दोनों के खिलाफ है।
पहले भी विवादों में रहे मंत्री
आजसू नेता ने यह भी कहा कि यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले BLO को लेकर दिया गया बयान और बिना हेलमेट स्कूटी चलाने की तस्वीर भी सामने आई थी।
आजसू पार्टी ने इन सभी मामलों को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।




