झारखंड

कोडरमा में अखिल भारतीय किसान सभा का धरना

कोडरमा: अखिल भारतीय किसान सभा (All India Kisan Sabha) ने गुरुवार को जिला समाहरणालय कोडरमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।

धरना की अध्यक्षता किसान सभा के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह और संचालन अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव कयूमउद्दीन (District Secretary Qayumuddin) ने किया।

धरना के दौरान इंकलाब जिंदाबाद किसान सभा जिंदाबाद स्वामीनाथन कमीशन लागू करो, किसानों को 50 हजार तक KCC लोन माफ करो, फसल राहत योजना अंतर्गत किसानों को 50 हजार अनुदान देना होगा, सुखाड को देखते हुए गेहूं सरसों चना तथा रासायनिक खाद किसानों को मुफ्त दिया जाए, किसानों की लागत मूल्य के डेवढा लाभ दिया जाए आदि नारे लगाए गए।

शीतगृह बनाने की आवश्यकता है ताकि किसान अपना उपज रख सके

भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि आज कोडरमा में धरना के माध्यम से मांग करते हैं कि झारखंड राज्य राहत योजना से किसानों को 50 हजार अनुदान दिया जाए 50 हजार तक कर्ज माफ किया जाए।

CPI जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि देश में देश में किसानों की हालत खराब है। स्वामीनाथन कमीशन जो अपना रिपोर्ट प्रस्तुत किया है उस रिपोर्ट के मुताबिक किसानों का लागत मिलता नहीं है।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों को प्रति माह 10 हजार प्रतिमाह देने की आवश्यकता है। प्रत्येक प्रखंड में शीतगृह बनाने की आवश्यकता है ताकि किसान अपना उपज रख सके।

धन्यवाद ज्ञापन अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडे ने किया

धरना में अंचल मंत्री अर्जुन यादव, अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडे, अंचल मंत्री रामेश्वर यादव, पुरुषोत्तम यादव, दशरथ पासवान, योगेश यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, ब्रह्मदेव दास, महिला नेत्री सोनिया देवी, रफीक मियां ने भी संबोधित किया। धरना के माध्यम से सात सूत्री मांग पत्र कोडरमा उपायुक्त के द्वारा Governor के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।

धरना में अर्जुन रजक, तिलक दास, गजाधर राणा, भैरव पंडित, रविंद्र ठाकुर, सुमन दास, शहादत मियां, भिखारी साहू, रामू पंडित, बबलू दास, उमा देवी, रेखा देवी, प्रमिला देवी, मुनिया देवी, बलवा देवी, कौशल्या देवी, अनीता देवी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडे ने किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker