लाइफस्टाइल

स्किन को रखना है हेल्दी और ग्लोइंग, तो बादाम के तेल का जानिए यह कमाल…

Healthy and Glowing Skin : स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग (Healthy and Glowing) बनाए रखने के लिए बादाम का तेल (Badam oil) फायदेमंद माना जाता है।

इसमें Vitamins -A, Vitamins -E, Vitamins -D और OMEGA-3 फैटी एसिड (Fatty Acids) जैसे आवश्यक गुण होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

इसके इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स, डल स्किन से राहत भी मिल सकती है। ये त्वचा की रंगत निखार सुधारने और त्वचा की गहराई से सफाई करने में भी मदद कर सकते हैं।

बादाम तेल में पाए जाने वाले गुण त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज (Hydrate and Moisturize) रखने में मदद कर सकते हैं। अगर बादाम के तेल से फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल किये जाएं, तो यह त्वचा में निखार लाने में भी मददगार हो सकता है।

स्किन को रखना है हेल्दी और ग्लोइंग, तो बादाम के तेल का जानिए यह कमाल - If you want to keep your skin healthy and glowing, then know the wonders of almond oil.

बादाम तेल और ओट्स

त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए ओट्स और बादाम तेल का फेस मास्क (Oats and Almond Oil Face Mask) फायदेमंद हो सकता है। ओट्स में मौजूद बारीक कण त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद कर सकता है।

वहीं बादाम तेल त्वचा को Moisturize करने में भी मदद कर सकता है। इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए बाउल में 1 चम्मच बादाम तेल ,1 चम्मच शहद और 2 चम्मच ओट्स का आटा मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए आप इसमें थोड़ा दूध मिला सकते हैं। चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक लगाए रखें।

स्किन को रखना है हेल्दी और ग्लोइंग, तो बादाम के तेल का जानिए यह कमाल - If you want to keep your skin healthy and glowing, then know the wonders of almond oil.

-बादाम तेल और नींबू

बादाम तेल और नींंबू (Almond Oil and Lemon) दोनों ही स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इस Face Mask  को बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच बादाल तेल, 1 चम्मच नींबू और 1 चम्मच शहद मिलाएं।

स्किन को रखना है हेल्दी और ग्लोइंग, तो बादाम के तेल का जानिए यह कमाल - If you want to keep your skin healthy and glowing, then know the wonders of almond oil.

इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए यह फेस मास्क फायदेमंद हो सकता है।

-बादाम तेल और बेसन

बाउल में आधा चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और 1 चम्मच बादाम तेल मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें थोड़ा गुलाब जल मिला सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रहने दें, फिर गुनगुने पानी का इस्तेमाल करते हुए चेहरा धो लें।

स्किन को रखना है हेल्दी और ग्लोइंग, तो बादाम के तेल का जानिए यह कमाल - If you want to keep your skin healthy and glowing, then know the wonders of almond oil.

बादाम तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज (Moisturize) करने में मदद कर सकता है। वहीं बेसन डार्क स्पॉट्स और डल स्किन (Gram Flour Dark Spots and Dull Skin) की समस्या भी कम कर सकता है।

-बादाम तेल और एलोवेरा जेल

स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने के लिए यह कॉम्बिनेशन (Combination) फायदेमंद हो सकता है। इसे तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच बादाम तेल, आधा चम्मच ग्लिसरीन और 4 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।

स्किन को रखना है हेल्दी और ग्लोइंग, तो बादाम के तेल का जानिए यह कमाल - If you want to keep your skin healthy and glowing, then know the wonders of almond oil.

इसे आप फेस मास्क और फेस सीरम दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस सीरम (Face Serum) को आप रात को सोने से पहले लगा सकते हैं।

इस तरह से आप घर पर ही बादाम तेल से फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, या इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी है, तो इस्तेमाल से पहले Patch Test  जरूर करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker