HomeUncategorizedPM मोदी की जाति को लेकर राहुल के दावे को अमित शाह...

PM मोदी की जाति को लेकर राहुल के दावे को अमित शाह ने बताया गलत, कहा…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Amit Shah on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का ताल्लुक सामान्य जाति की श्रेणी से होने का दावा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि गुजरात में कांग्रेस सरकार ने ही मोदी की जाति को 1994 में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की श्रेणी में शामिल किया था।

शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि केंद्र ने PM Modi की जाति को साल 2000 में केंद्रीय OBC सूची में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि उस समय मोदी न तो सांसद थे, न विधायक और न ही सरपंच थे।

Modi का जन्म ऐसे परिवार में हुआ जो सामान्य जाति की श्रेणी में आता है

राहुल ने आठ फरवरी को ओडिशा (Odisha) में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तीसरे एवं अंतिम दिन एक संक्षिप्त भाषण में कहा था कि मोदी ‘का जन्म ऐसे परिवार में हुआ जो सामान्य जाति की श्रेणी में आता है।’

कांग्रेस नेता ने कहा था,‘‘ मोदी जी लोगों को यह कह कर गुमराह करते आ रहे हैं कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। मोदी का जन्म तेली जाति में हुआ था, जिसे 2000 में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के कार्यकाल के दौरान OBC में शामिल किया गया। इस प्रकार से मोदी जी जन्म से OBC नहीं हैं।’’

इस पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी की बार-बार झूठ बोलने की आदत है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि PM Modi जैसे महान नेता की जाति पर बहस हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का बताना चाहिए कि उसने OBC के लिए क्या किया। उसने वर्षों तक काका कालेलकर और मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं किया था।’’

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही OBC को संवैधानिक मान्यता दी, OBC आयोग गठित किया, केंद्रीय परीक्षाओं में OBC को आरक्षण दिया।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...