झारखंड

झारखंड के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिए सभी 24 जिलों से 15 अप्रैल तक मांगे गए आवेदन

रांची: Jharkhand के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार (Cash Reward) देने के लिए आवेदन मंगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सभी 24 जिलों में 15 अप्रैल तक आवेदन दिए जाने की अपील जिला खेल पदाधिकारी (Official) के स्तर से की जा रही है।

नयी खेल नीति के आधार पर

खूंटी, सिमडेगा सहित अन्य जिलों ने तो बाकायदा विज्ञापन (Advertisement) जारी कर खिलाड़ियों से इसका लाभ उठाने को कहा है।

राज्य के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 10 जून, 2022 के बाद अंतर्राष्ट्रीय, भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) से मान्यता प्राप्त खेलों की विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं (National Sports Competitions) में पदक हासिल किया हो, उन्हें सम्मान राशि का लाभ राज्य की नयी खेल नीति के आधार पर मिलेगा।

यहां तक कि अगर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) की खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी भी हुई हो तो राज्य सरकार उन्हें लाभान्वित करेगी।

खेल विभाग की वेबसाइट

जिला खेल पदाधिकारी के स्तर से यह भी बताया जा रहा है कि जिले या खेल विभाग की वेबसाइट (Website) से योग्य खिलाड़ी आवेदन पत्र प्राप्त कर खेल विवरणी के साथ निर्धारित अवधि तक अपना आवेदन DSO कार्यालय में जमा कर दें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker