मारुति की नई कार Maruti Suzuki EVX एक बार चार्ज पर चलेगी 550KM

भारत में वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार मार्केट में TATA मोटर्स की बादशाहत हैं, लेकिन Maruti Suzuki की आने वाली इलेक्ट्रिक कार इसका खेल पलट सकती है।

Digital Desk

Maruti’s new car Maruti Suzuki EVX will run 550KM on a Single Charge.: भारत में वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार मार्केट में TATA मोटर्स की बादशाहत हैं, लेकिन Maruti Suzuki की आने वाली इलेक्ट्रिक कार इसका खेल पलट सकती है।

मारुति सुजुकी की कारों को Fuel Efficient और मेंटेनेंस फ्री इंजन के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि कंपनी देश में सबसे ज्यादा कारें बेचती है।

कंपनी ने 2023 Auto Expo में अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki EVX का खुलासा किया था। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह 2025 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च होने के बाद निश्चित तौर पर यह कार Tata Nexon EV, MG ZS EV और TATA curve के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कार फुल चार्ज में 550 KM की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। वहीं ये कार सबसे तेजी से चार्ज होने वाली बैटरी से भी लैस हो सकती है। आइए जानते हैं अपकमिंग मारुति सुजुकी EVS के लीक हुए Details से इसके फीचर्स, पावरट्रेन और संभावित कीमत के बारे में विस्तार से।

जानकारी के अनुसार, अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV के LED हैडलाइट्स को एक Projector में रखा जाता है जिसमें एक एक्स साइज का डिजाइन भी है। इसके अलावा, टेल लाइट्स में टॉप एलईडी एक LED लाइट बार के साथ एक दूसरे से जुड़ सकती है।

बता दें कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में एलइडी हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रेश सेंटर कंसोल, डुएल-टोन अपहोलस्ट्री, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलेंगे।

एक खबर के अनुसार, अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएस की अनुमानित शुरुआती Ex-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है। दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV मारुति सुजुकी EVX में 55 के kWh से 60 kWh की बैटरी दी जा सकती है जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 550 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।

दूसरी ओर अगर अपकमिंग मारुति सुजुकी EVX के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ग्राहकों को वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड Auto Connectivity, Digital Instrument Cluster, Drive Modes, Automatic Climate Control, Wireless Charger, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, एडजेस्टेबल हेडरेस्ट्स और लेवल-2 Adas टेक्नोलॉजी मिल सकती है।

बता दें कि भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। लोग अब इस सेगमेंट में हैचबैक, SUV और सेडान कारों की डिमांड कर रहे हैं। अगर Electric कारों के मौजूदा मार्केट को देखें तो TATA MOTORS का दबदबा है। देश में बिकने वाली 100 में से 70 इलेक्ट्रिक कारें TATA MOTORS की होती है।

x