ऑटो

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई Bajaj पल्सर NS160 और NS200 2024 एडिशन, कीमत मात्र ₹1.46 लाख

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने ने एक साथ Pulsar NS160 और Pulsar NS200 को बिल्कुल नए अवतार में Launch किया है।

Bajaj Pulsar NS160 and NS200 2024 Edition: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने ने एक साथ Pulsar NS160 और Pulsar NS200 को बिल्कुल नए अवतार में Launch किया है।

नए स्टाइल और एडवांस फीचर्स से लैस Pulsar NS160 की शुरुआती कीमत 1.46 लाख रुपये और Pulsar NS200 की कीमत 1.57 लाख रुपये (EX-शोरूम) तय की गई है। तो आइये जानते हैं कि दोनों बाइक्स में क्या बदलाव देखने को मिलते हैं।

Bajaj Pulsar NS160 and NS200 2024 Edition

बजाज ऑटो ने दोनों बाइक्स में नए LED Headlight Setup दिए हैं, हालांकि देखने में ये Headlights पहले जैसे ही दिखते हैं। लेकिन इनके भीतर बदलाव किया गया है। इनमें थंडर-शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट़्स (DRL’s) दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक्स की बॉडी पूर्व की ही तरह मस्क्यूलर है, और पैनल इत्यादि में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, ताकि इनकी कीमत को कम से कम रखा जा सके।

इंजन

Bajaj Pulsar NS160 and NS200 2024 Edition

दोनों बाइक्स के Engine Mechanism में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, NS 160 में कंपनी ने पहले की तरह 160 CCका इंजन दिया है जो कि,17.03 BHP की पावर और 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-Speed Gearbox से जोड़ा गया है।

वहीं NS 200 में कंपनी ने 199 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो कि 2413 BHP की पावर और 18.74 न्यूटर मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-Speed Gearbox दिया गया है।

कितनी है कीमत

Bajaj Pulsar NS160 and NS200 2024 Edition

नए अपडेट के बाद 2024 Bajaj Pulsar NS200 की कीमत 1,57,427 रुपये है, जबकि Pulsar NS160 की कीमत 1,45,792 रुपये और Pulsar NS125 की कीमत 1,04,922 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

फिचर्स

कंपनी ने तीनों बाइकों के इंजन को मार्च-2023 में BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया था। इसके बाद अब इसमें एडवांस्ड फीचर जोड़े गए हैं। इन नए ऐड-ऑन की वजह से बाइक अपने मौजूदा मॉडलों की तुलना में लगभग 9000 रुपए तक महंगी हो गई हैं।

Bajaj Auto ने दोनों बाइक्स में नया डिजिटल डिस्प्ले दिया है, इनके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में Speedometer, RPM Meter, Odometer, Fuel Level और Smartphone कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Pulsar NS 160 और NS 200 में कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कॉल या मैसेज नोटिफिकेशन की भी सुविधा देती है। यानी कि बाइक चलाते समय आपको इनका अलर्ट मिलता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker