भारत

संसद की सुरक्षा खामियों से ध्यान भटका रही केंद्र सरकार, बंगाल की CM ममता ने…

Bengal CM Mamata Banerjee: CM ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि हाल ही में संसद भवन में हुई सुरक्षा में सेंधमारी से जानबूझकर पश्चिम बंगाल को जोड़ा जा रहा है, ताकि वहां की गंभीर सुरक्षा खामियों से ध्यान भटकाया जा सके।

नई दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मामले के मुख्य आरोपी ललित झा का पश्चिम बंगाल (West Bengal) से कोई घनिष्ठ संबंध नहीं है।

उन्होंने झा के कथित बंगाल कनेक्शन के बारे में अपनी पहली टिप्पणी में कहा, “उसके बिहार और झारखंड से संबंध थे, पश्चिम बंगाल से नहीं। इसलिए अनावश्यक रूप से इस मामले में हमारे राज्य का नाम घसीटा जा रहा है। यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में सुरक्षा व्यवस्था में खामियां स्वीकार की हैं। हम बस इतना चाहते हैं कि किसी स्वतंत्र एजेंसी से पूरी तरह से जांच हो।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस सुरक्षा चूक मुद्दे पर सदन में मुखर रहे विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

ममता को नई दिल्ली में 19 दिसंबर को विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में भाग लेना है और 20 दिसंबर को प्रधामंत्री Narendra Modi से मिलना है।

बैठक में उनके साथ तृणमूल कांग्रेस (TMC) महासचिव अभिषेक बनर्जी के भी आने की काफी संभावना है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker