बिजनेस

Bharti Airtel ने Google को 5,224 करोड़ रुपये में 7.1 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए

नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Telecom company Bharti Airtel) ने इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Google को 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 7.1 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

Airtel ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि यह आवंटन Google की Airtel में एक अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता के तहत किया गया है।

कुल 7,11,76,839 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी गई

इसमें कंपनी में 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,224 करोड़ रुपये) का इक्विटी निवेश शामिल है।

Airtel ने कहा, ‘‘कंपनी की तरजीही आवंटन पर निदेशकों की विशेष समिति की 14 जुलाई को हुई बैठक में गूगल इंटरनेशनल LLC को पांच रुपये अंकित मूल्य के शेयर 734 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर आवंटित करने की मंजूरी दी गई। कुल 7,11,76,839 इक्विटी शेयरों (Equity shares) के आवंटन को मंजूरी दी गई।’’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker