ऑटो

मुफ्त में Ola Scooter घर लाने का मौका, Bhavish Aggarwal ने ट्वीट कर दिया ऑफर, जानें क्या करना होगा आपको

Ola Scooter Free : Company 10 ग्राहकों को गेरुआ रंग का Ola Scooter मुफ्त देने वाली है। जिसकी जानकारी Ola Electric के प्रमुख Bhavish Aggarwal ने Tweet कर दिया है।

Ola Scooter Free : Company 10 ग्राहकों को गेरुआ रंग का Ola Scooter मुफ्त देने वाली है। जिसकी जानकारी Ola Electric के प्रमुख Bhavish Aggarwal ने Tweet कर दिया है।

कंपनी न हाल में अपने स्कूटर के लिए नया Operating System MoveOS2 लॉन्च किया है।

जो भी विनर बनेंगे, उन्हें जून में कंपनी की Ola Futurefactory बुलाकर Ola Scooter दी जाएगी। अगर आप भी Ola Scooter मुफ्त में चाहते हैं, तो करना होगा यह काम।

Bring Home Free Ola Scooter, Bhavish Aggarwal's Tweet!

आइए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से।

Bhavish Aggarwal की Tweet

Bhavish Aggarwal ने अपने एक Tweet में कहा है कि उनकी कंपनी उन 10 ग्राहकों को गेरुआ रंग का Ola Scooter मुफ्त देगी, जो सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज पूरी करेंगे।

कंपनी को ऐसे दो राइडर्स मिल चुके हैं। इसमें से एक राइडर ने MoveOS2 पर और एक ने 1.0.16 पर ये कारनामा दर्ज किया है, इसका मतलब कि कोई भी राइडर इस काम को कर सकता है।

Bring Home Free Ola Scooter, Bhavish Aggarwal's Tweet!

सिंगल चार्ज में चलाया 266 किलोमीटर

भाविश के इस ट्वीट के बाद एक और ग्राहक ने सिंगल चार्ज में 200+ किलोमीटर का आंकड़ा पार किया है। पुर्वेश प्रभु नाम से एक ट्वीटर यूजर ने स्कूटर के डिजिटल मीटर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उसने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है और ओला स्कूटर को सिंगल चार्ज करके 266 किलोमीटर की दूरी तय की है।

भाविश ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया और पुर्वेश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप चैंपियन हैं और मुझे विश्वास है कि जल्द ही 300 का आंकड़ा पार करेंगे।

जून में डिलीवरी

इसी के साथ Bhavish Aggarwal ने कहा कि जो भी Winner बनेंगे, उन्हें जून में कंपनी की Ola Futurefactory बुलाया जाएगा और वहीं पर मुफ्त गेरुआ Ola Scooter की डिलीवरी दी जाएगी।

Bring Home Free Ola Scooter, Bhavish Aggarwal's Tweet!

Purchase Window

ओला इलेक्ट्रिक हाल ही में अपने स्कूटर के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS2 लेकर आई है। ग्राहकों से स्कूटर को लेकर आ रही कई शिकायतों के बाद कंपनी ने यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया।

बता दें कि कंपनी ने स्कूटर में आग लगने की घटनाओं के बाद 1,411 ओला स्कूटर्स को वापस भी मंगाया था। अगर आप ओला का स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो 21 मई से Ola Scooter की Purchase Window दोबारा खुल रही है।

पिछली बार ओला स्कूटर की Purchase Window 17 और 18 मार्च को खुली थी। इस बार कंपनी ने Ola Scooter की कीमत में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

यह भी पढ़े: बिना workout के तेजी से घटाएं वजन, इस्तेमाल करें इन आयुर्वेदिक चीजों का

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker