बिजनेस

LPG गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती, जाने कितने रुपए हुआ सस्ता

नई दिल्ली: LPG Gas के दाम में बड़ी गिरावट आई है। LPG बेचने वाली कंपनियों ने रेट सस्ता कर दिए हैं। ये कमी कमर्शियल LPG गैस के दाम में हुई है।

हालांकि रसोई गैस सिलेंडर (Cooking Gas Cylinder) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये पिछले महीने की तरह ही समान हैं। इससे पहले 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी।LPG गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती, जाने कितने रुपए हुआ सस्ता Big reduction in the price of LPG gas cylinder, know how much it has become cheaper

महानगरों में क्या है कीमत?

नई दिल्ली में Commercial Gas के दाम में 83.5 रुपये की कटौती की गई है और अब नई कीमत 1773 रुपये हो चुकी है।

पिछले महीने कॉमर्शियल गैस प्राइस (Commercial Gas Price) 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।

वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1103 रुपये बना हुआ है। 1 जून से बदलने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1773 रुपये बिक रहा है।

वहीं एक जून को कोलकाता में 1875.50 रुपये बिक रहा है।

मुंबई में 19 किलो Commercial Gas 1725 रुपये और वहीं चेन्नई में LPG Price 1973 रुपये बिक रहा है।

कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) दिल्ली में 1856.50 रुपये से 83.50 रुपये घटकर 1773 रुपये हो चुका है।

वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1960.50 से 85 रुपये कम होकर 1875.50 रुपये हुआ है।

मुंबई में कमर्शियल गैस 1808.50 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये हो चुका है। वहीं चेन्नई में LPG गैस 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये घटकर 1937 रुपये पर पहुंच चुका है।LPG गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती, जाने कितने रुपए हुआ सस्ता Big reduction in the price of LPG gas cylinder, know how much it has become cheaper

कुछ महीने से घरेलू LPG के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

पिछले कुछ महीने से घरेलू LPG के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछली बार मार्च के दौरान इसमें बदलाव हुआ था। तब से लेकर अभी तक इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

लेह में 1340, आईजोल (Aizawl) में 1260, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5, बेंगलुरु में 1105.5 रुपये, दिल्ली में 1103 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये और श्रीनगर (Srinagar) में 1219 रुपये हो चुका है।LPG गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती, जाने कितने रुपए हुआ सस्ता Big reduction in the price of LPG gas cylinder, know how much it has become cheaper

इन राज्यों में क्या है घरेलू गैस की कीमत?

पटना में घरेलू गैस की कीमत 1201 रुपये, कन्याकुमारी 1187 रुपये, अंडमान 1179 रुपये, रांची 1160.5 रुपये, देहरादून में 1122, चेन्नई 1118.5 रुपये, आगरा 1115.5 रुपये, चंडीगढ़ में 1112.5 रुपये, अहमदाबाद 1110 रुपये, शिमला में 1147.5 रुपये और लखनऊ में 1140.5 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker