Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, जहां NDA रुझानों में जबरदस्त जीत की ओर अग्रसर दिख रहा है।
वहीं, RJD-कांग्रेस के महागठबंधन की स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही है। कांग्रेस की खराब हालत पर पार्टी सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि पार्टी को गहन आत्ममंथन करने की जरूरत है।
दरअसल, NDA की मजबूत बढ़त पर थरूर ने कहा कि अभी तो सिर्फ बढ़त की बात है। वे काफी बड़े मार्जिन से आगे हैं, लेकिन चुनाव आयोग के आधिकारिक नतीजों और घोषणा का इंतजार करना चाहिए।
पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह कारणों का गहराई से अध्ययन करे। हालांकि, याद रखें कि हम गठबंधन में बड़ा साथी नहीं थे, इसलिए RJD को भी अपने प्रदर्शन पर गौर करना होगा।
‘हमें आत्ममंथन की बहुत जरूरत’
शशि थरूर ने आगे कहा कि ऐसे मामलों में अपने पूरे प्रदर्शन पर विचार करना बेहद जरूरी है। चुनाव कई फैक्टर्स पर निर्भर होते हैं।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले महिला मतदाताओं को कुछ इंसेंटिव दिए गए थे। हम इसे पसंद करें या नहीं, लेकिन दुर्भाग्यवश यह हमारे कानूनों के तहत लीगल है।
परिणामों का हो विश्लेषण
थरूर ने कहा कि मुझे डर है कि यह पहली बार नहीं जब हमने राज्य सरकारों को समाज के कुछ सेक्शंस को फायदा पहुंचाने वाले ऐसे कदम उठाते देखा है।
मुझे नहीं लगता कि यह कोई हेल्दी ट्रेडिशन है, लेकिन महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की सीटों पर भी हमने कुछ ऐसा ही देखा है।




