बिहार

बिहार के पूर्व बाहुबली MLA अनंत सिंह को 15 दिनों की मिली पैरोल, वोटिंग से पहले…

अनंत सिंह पैरोल पर रिहा होने के बाद सीधा बड़हिया बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद मोकामा परशुराम स्थान पर मत्था टेकेंगे।

Former MLA Anant Singh Parole : मतदान के ठीक पहले जेल में बंद बिहार (Bihar) के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh)15 दिनों की पैरोल (Parole) मिली है।

जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह पुश्तैनी जमीन (Land) से जुड़े काम के लिए जेल से बाहर आए हैं।

उन्होंने 15 दिनों की पैरोल के लिए आवेदन दिया था।

इस पर गृह विभाग की अनुशंसा के बाद नीतीश सरकार ने बाहुबली नेता को पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया।

बता दें कि अनंत सिंह के घर से करीब पांच साल पहले AK-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) बरामद हुआ था।

इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया था।

21 जून 2022 को विशेष MP-MLA कोर्ट ने सबूत और साक्ष्‍यों के आधार पर अनंत सिंह को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई थी।

राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म

अनंत सिंह पैरोल पर रिहा होने के बाद सीधा बड़हिया बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

इसके बाद मोकामा परशुराम स्थान पर मत्था टेकेंगे। फिर मोर में माता भगवती की पूजा कर अपने पैतृक आवास जाएंगे।

बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को चुनाव (Election) होना है। मतदान से ठीक पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आने पर बिहार में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker