PM Modi Successor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार (Bihar) के महाराजगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा कोई उत्तराधिकारी (Successor) नहीं है। देश के लोग ही मेरे उत्तराधिकारी हैं।
दरअसल बीते कई दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) लगातार यह कह रहे थे कि यदि BJP की फिर से सरकार बनी तो PM Narendra Modi बीच में ही छोड़ सकते हैं और अमित शाह (Amit Shah) को कमान सौंप सकते हैं।
बिहार राजेंद्र प्रसाद की धरती
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस रैली में कहा कि बिहार राजेंद्र प्रसाद (Rajendra Prasad) की धरती है, लेकिन RJD और Congress ने इसकी पहचान वसूली के लिए बना दी है।
प्रधानमंत्री ने इस रैली में आए लोगों से अपील की कि आप लोग गांव-गांव जाएं और लोगों से कहें कि हम मोदी जी की तरफ से आए हैं।
उन्हें बताएं कि कैसे NDA की सरकार फिर से बनी तो उन्हें आवास मिलेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस रैली में जनता से साफ कहा कि वे कैंडिडेट न देखें बल्कि पीएम का चुनाव करें।
उन्होंने कहा कि आपका यह वोट सिर्फ सांसद चुनने के लिए नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) चुनने के लिए भी है।
उन्होंने इस दौरान जनता से यह भी अपील की कि आप लोग सबको कहना है कि अपने मोदी जी आए थे और उन्होंने आपसे जय श्रीराम कहा है। क्या आप लोग मेरा जयश्री राम हर घर तक पहुंचा देंगे।
पीएम मोदी ने INDIA अलायंस पर बोला हमला
INDIA अलायंस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग सहन नहीं कर सकते कि देश की जनता अगले 5 साल के लिए फिर से चुनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 4 जून की तारीख नजदीक आ रही है इन लोगों की ओर से मुझे मिलने वाली गालियां भी बढ़ती जा रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आपने बच्चों के भविष्य, विकसित बिहार और विकसित भारत के लिए यह सरकार बहुत जरूरी है।