Homeबिहारश्याम रजक JDU में हुए शामिल

श्याम रजक JDU में हुए शामिल

Published on

spot_img

Shyam Rajak joined JDU : बिहार सरकार में पूर्व मंत्री श्याम रजक (Shyam Rajak) रविवार को जनता दल (JDU) में शामिल हो गए। उन्होंने पिछले महीने 22 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा दे दिया था। वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे।

JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

श्याम रजक पहले भी JDU में थे। लेकिन, वह बाद में राजद में शामिल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने कुछ समय तक राजद में रहने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

जदयू में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने कहा, “मैंने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के लिए काम करना शुरू कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि 2025 में होने वाले आगामी चुनाव में फुलवारी शरीफ सीट से चुनाव लड़ूंगा।”

श्याम रजक ने राजद पर आरोप लगाया कि वह एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा, “मैं शतरंज का शौकीन नहीं हूं, वहां सिर्फ मोहरे चलते हैं, वहां किसी भी कार्यकर्ता की नहीं चलती है। पार्टी (जदयू) जो भी तय करेगी, उसी के तहत मैं काम करुंगा।”

बता दें कि श्याम रजक बिहार में राजद-कांग्रेस की सरकार में ऊर्जा मंत्री थे। साल 2020 में पिछले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वह राजद में शामिल हुए थे। उन्हें उम्मीद थी कि वह फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट (Assembly Seat) से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन, गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत फुलवारी शरीफ सीट भाकपा माले को दे दी गई थी।

श्याम रजक छह बार विधायक रहे हैं और फुलवारी इलाके में उनका खासा प्रभाव माना जाता है। राजद में रहते हुए उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव में तगड़ा झटका लगा। वह समस्तीपुर या जमुई में से किसी एक संसदीय सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें यहां से मैदान में नहीं उतारा गया। इन्हीं सब वजहों से राजद से नाराजगी के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया और JDU का दामन थाम लिया। वह लंबे समय तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम कर चुके हैं।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...