Ranchi-Varanasi Vande Bharat Rescheduling : रांची से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव और रांची–लोहरदगा सेक्शन में नई मेमू ट्रेन चलाने की मांग पर अब गेंद रेलवे बोर्ड के पाले में है।
ZRUCC के सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे को इस संबंध में पत्र भेजा था। इसके जवाब में रेलवे ने बताया कि दोनों प्रस्ताव काफी पहले बोर्ड को भेजे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है।
बोर्ड को दोबारा भेजा गया वंदे भारत का प्रस्ताव
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (20887/20888) के समय में बदलाव का प्रस्ताव जून 2024 में ही Railway Board को भेज दिया गया था।
लेकिन बोर्ड की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं होने के कारण इसे 4 दिसंबर 2025 को फिर से भेजा गया है।
रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बोर्ड जल्द निर्णय ले, इसकी उम्मीद की जा रही है।
नई मेमू ट्रेन के विस्तार पर भी इंतजार जारी
इसी तरह बर्द्धमान–हटिया मेमू (13503/13504) को लोहरदगा, टोरी, टाटीसिलवे, नामकुम और डलमा तक बढ़ाने का प्रस्ताव भी मार्च 2024 में बोर्ड को भेजा गया था। लेकिन इस पर भी कोई आदेश नहीं मिला है।
इसलिए रेलवे ने इस प्रस्ताव को भी 4 दिसंबर को दोबारा बोर्ड को भेज दिया है।
रेलवे को जल्द फैसले की उम्मीद
दक्षिण पूर्व रेलवे का कहना है कि रांची और आसपास के यात्रियों को बेहतर ट्रेन सुविधा देने के लिए ये दोनों प्रस्ताव महत्वपूर्ण हैं। रेलवे ने भरोसा जताया है कि Railway Board जल्द ही इन प्रस्तावों पर सकारात्मक निर्णय लेगा।




