Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक उच्च पदस्थ अधिकारी को गंभीर आपराधिक मामले में गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
बोकारो स्टील प्लांट में जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड सोशल रिस्पांसिबिलिटी – CC&S) के पद पर कार्यरत कौस्तुभ बसु को बुधवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला पुलिस ने बोकारो से गिरफ्तार किया।
भिलाई की महिला ने लगाए हैं गंभीर आरोप
कौस्तुभ बसु के खिलाफ यह कार्रवाई भिलाई की एक महिला द्वारा दर्ज कराए गए दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपों के आधार पर की गई है।
महिला ने भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद दुर्ग जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गिरफ्तारी के लिए बोकारो पहुंची।
गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच
गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी अधिकारी को सबसे पहले बोकारो सदर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उनका अनिवार्य मेडिकल परीक्षण (Medical Tests) कराया गया।
मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अपने साथ भिलाई ले गई।
अदालत में किया जाएगा पेश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी अधिकारी को छत्तीसगढ़ की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई अदालत के निर्देश के अनुसार की जाएगी।




