Amazon Prime Video: भारत और पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़े तनाव और देशभर में सुरक्षा ड्रिल्स को देखते हुए मैडॉक फिल्म्स और अमेजन MGM स्टूडियोज ने राजकुमार राव और वामिका गब्बी की बहुप्रतीक्षित फिल्म भूल चूक माफ की थिएटर रिलीज रद्द कर दी है।
पहले 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 16 मई को सीधे Amazon Prime Video पर दुनियाभर में स्ट्रीम होगी।
मैडॉक फिल्म्स का देश को संदेश
मैडॉक फिल्म्स ने Instagram पर लिखा, “हाल की घटनाओं और देशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, हमने अपनी पारिवारिक मनोरंजन फिल्म भूल चूक माफ को 16 मई को PRIME VIDEO पर रिलीज करने का फैसला किया है।
हम सिनेमाघरों में इस उत्सव को मनाने को उत्सुक थे, लेकिन देश पहले है। जय हिंद!”
फिल्म की कहानी और खासियत
भूल चूक माफ एक टाइम-लूप रोमांटिक कॉमेडी है, जो वाराणसी की रंग-बिरंगी गलियों में सेट है। फिल्म में राजकुमार राव (रंजन) एक बेकरार रोमांटिक किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी प्रेमिका टिटली (वामिका गब्बी) से शादी के लिए सरकारी नौकरी हासिल करता है।
लेकिन शादी से ठीक पहले वह एक टाइम-लूप में फंस जाता है, जहां वह बार-बार अपनी हल्दी की रस्म वाले दिन (29 तारीख) को जीने को मजबूर है। यह हास्यप्रद और दिल को छूने वाली कहानी प्यार, किस्मत, और दूसरी बार मौके की तलाश की है।
फिल्म का निर्देशन और लेखन करण शर्मा ने किया है, जिन्होंने इसे मैडॉक फिल्म्स की पिछली हिट्स जैसे लुका छुप्पी और जरा हटके जरा बचके की तर्ज पर बनाया है।
संगीत तनिष्क बागची का है, और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जिसमें चोर बाजारी फिर से और कोई ना जैसे गाने पहले ही चर्चा में हैं।
निर्देशक करण शर्मा का अनुभव
करण शर्मा ने राजकुमार और वामिका की तारीफ करते हुए कहा, “इन दोनों की वजह से फिल्म में जान आ गई। उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने कहानी को और खास बना दिया।
मैंने सिर्फ कहानी की नींव रखी थी, लेकिन गहराई और खूबसूरती राजकुमार, वामिका, और बाकी कलाकारों जैसे संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, और रघुबीर यादव की वजह से आई।”
उन्होंने आगे कहा, “फिल्म एक टीम का काम है। अगर पूरी यूनिट एक सोच और लक्ष्य के साथ काम न करे, तो नतीजा इतना शानदार नहीं हो सकता। ये फिल्म वैसी ही बनी, जैसी हम चाहते थे, और इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है।”
क्यों रद्द हुई थिएटर रिलीज?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव और 7 मई को देशभर में हुए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल्स ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया।
जोधपुर, जम्मू, अमृतसर, और अन्य सीमावर्ती इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं, और 18 एयरपोर्ट्स पर उड़ानें रद्द की गई हैं। ऐसे में मैडॉक फिल्म्स ने देश की स्थिति को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया।