Two Smugglers Arrested : रांची के बुंडू थाना इलाके के चक गांव से उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली ले जाई जा रही अफीम भूसी की बड़ी खेप मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगराकला (Singarakala) में जब्त कर ली गई।
पुलिस ने कार से 1 क्विंटल 1 किलो 870 ग्राम अफीम (डोडा) भूसी बरामद की है। इस तस्करी में इस्तेमाल कार UP-25 DY-0589 का भी सीज़ कर लिया गया है। अफीम भूसी को चार बोरों में भरकर ले जाया जा रहा था।
बताया जाता है कि चक गांव में इसकी कीमत करीब 1,400 रुपए/किलो है जबकि बरेली में इसे 7,000–8,000 रुपए/किलो तक बेचा जाता है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
SP रिष्मा रमेशन ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली थी कि पांकी रोड से एक कार के जरिए अफीम डोडा की तस्करी हो रही है। इसके बाद सदर थाना प्रभारी लाल जी की अगुवाई में टीम ने NH-39, सिंगरकला गांव के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान डालटनगंज (Daltonganj) की ओर से आ रही संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया।
बरेली के दो तस्कर दबोचे गए
कार की तलाशी में भारी मात्रा में अफीम भूसी (Opium Husk) मिलने के बाद पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
उनकी पहचान पुराना शहर गोटिया, बरेली निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद चांद और 30 वर्षीय जीशान के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
तस्करी नेटवर्क पर भी पुलिस की नज़र
पूछताछ में दोनों तस्करों ने नेटवर्क से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जो इस अवैध धंधे में शामिल हैं। अफीम की इस बड़ी खेप के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने तस्करी गिरोह पर शिकंजा कसने के संकेत दिए हैं।




