ऑटो

सस्ती दामों में खरीदे ज्यादा माइलेज वाली SUV, 10 SUV के बारे में जानें Details

भारत में Maruti Suzuki, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Hyundai Motors, Kia Motors, Nishanऔर Renault जैसी कंपनियों ने एक से एक बढ़कर अच्छी Mileage वाली SUV पेश की है। जिसके फीचर भी शानदार हैं।

Best Mileage SUV : सभी चाहते हैं कि कम दाम में अच्छे Mileage वाली कार मिल जाए। अगर आप भी ऐसा चाहते हैं तो नीचे दी गई कारों की जानकारी आपको कार खरीदने में मदद कर सकती है।

वैसे तो भारत में Maruti Suzuki, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Hyundai Motors, Kia Motors, Nexon और Renault जैसी कंपनियों ने एक से एक बढ़कर अच्छी Mileage वाली SUV पेश की है। जिसके फीचर भी शानदार हैं।

तो आइए जानते हैं SUV की कीमत और Mileage के बारे में डिटेल से।

Tata, Maruti Suzuki and Hyundai

Buy high mileage SUVs at affordable prices, know about 10 SUVs in details

भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये तक है।

Tata Nexon के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 17kmpl तक की और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 21.5kmpl तक की है। वहीं, TATA Punch की कीमत 5.83 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये तक है। टाटा पंच की माइलेज 18.97 kmpl तक की है।

इसके बाद Maruti Suzuki Vitara Brezza की कीमत 7.84 लाख रुपये से लेकर 11.49 लाख रुपये तक है। ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 17.03kmpl तक है। ह्यूंदै मोटर्स की धांसू एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू की कीमत 7.11 लाख रुपये से लेकर 11.84 लाख रुपये तक है।

Hyundai Venue के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 17.52kmpl तक की और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 23.4kmpl तक की है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

Mahindra, Honda and Kia

Mahindra, Honda and Kia

देसी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा की धांसू एसयूवी Mahindra XUV300 की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये है।

XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 17kmpl तक की और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 20kmpl तक की है। इसके बाद होंडा डब्ल्यूआरवी एसयूवी की कीमत 8.88 लाख रुपये से लेकर 12.08 लाख रुपये है।

Buy high mileage SUVs at affordable prices, know about 10 SUVs in details

Honda की इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 16.5kmpl तक की और डीजल वेरिएंट की माइलेज 23.7kmpl तक की है। किआ सॉनेट की कीमत 7.15 लाख रुपये से लेकर 13.69 लाख रुपये तक है।

Kia Sonet

Kia Sonet के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 18.4kmpl तक की और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 24.1kmpl तक की है। वहीं, किआ कारेन्स 7 सीटर की कीमत 9.60 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी माइलेज 21.3 kmpl तक की है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

 सस्ती SUV

भारत में 6 लाख रुपये से कम में भी दो जबरदस्त एसयूवी है, जिनमें निसान मैग्नाइट की कीमत 5.88 लाख रुपये से लेकर 10.56 लाख रुपये तक है।

मैग्नाइट के मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 18.75kmpl तक की और टर्बो मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन की माइलेज 20kmpl तक की है। वहीं, एक और सस्ती एसयूवी रेनो काइगर की कीमत 5.84 लाख रुपये से लेकर 10.40 लाख रुपये तक है।

इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स की माइलेज 19.17kmpl तक की और टर्बो यूनिट्स की माइलेज 20.53kmpl तक की है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।

यह भी पढ़े: Maxima ने Launch की boAt और Noise को टक्कर देने वाली Smartwatch, कीमत ₹2000 से कम

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker