बिजनेस

Byjus का 2020-21 में घाटा बढ़कर 4,588 करोड़

नई दिल्ली: शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू (Education Technology Company Byju’s) का 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष का घाटा 19 गुना बढ़कर 4,588 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

देश के प्रमुख Startup ने कई माह के विलंब के बाद वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 में 231.69 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

वहीं कंपनी का राजस्व भी वित्त वर्ष 2020-21 में एक % घटकर 2,428 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 2,511 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अपने Offline केंद्रों का विस्तार कर रही है

Byju के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बायजू रविंद्रन ने बताया ‎कि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में हमारा राजस्व चार गुना होकर 10,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

वृहद आर्थिक माहौल में अनिश्चितता के चलते कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को टालने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी अभी IPO लाने की कोई योजना नहीं है। हमने इसे 2023 के आ‎खिर तक टाल दिया है।

कंपनी कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अपने Offline केंद्रों का विस्तार कर रही है। कंपनी का दावा है कि पूरे भारत में उसके 200 से अधिक सक्रिय केंद्र हैं।

इस साल आ‎खिर तक इसे 500 केंद्रों तक बढ़ाने का लक्ष्य है। बायजू की आने वाले वर्ष में कुल 10,000 और शिक्षकों को नियुक्त करने की योजना है। वर्तमान में कंपनी में लगभग 50,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker