झारखंड

BIT मेसरा के 7 विद्यार्थियों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

रांची: BIT मेसरा (BIT Mesra) के 7 विद्यार्थियों (Students) का आज कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) हुआ है। इन सभी का आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की कंपनी हिंडालको में हुआ है।

दो चरणों में आयोजित Campus Placement Drive में मैकेनिकल ब्रांच (Mechanical Branch) के 4 स्टूटडेंट्स यश प्रताप सिंह, सिया कुमारी मेहता, गौरव कुमार और आस्तिक कुमार माझी का चयन हुआ।

वहीं, Electrical & Electronics Branch के 3 विद्यार्थियों में पायल कुमारी, राजशेखर व अंकित कुमार गिरी का प्लेसमेंट हुआ।

BIT मेसरा के 7 विद्यार्थियों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट- Campus placement of 7 students of BIT Mesra

ट्रेनिंग के बाद इनकी नियुक्ति जूनियर इंजीनियर के पद पर होगी

संस्थान के निदेशक डॉ विनय शर्मा (Dr Vinay Sharma) ने चयनित छात्र-छात्राओं को कंपनी का Offer Letter दिया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि अभी Training के दौरान सभी चयनित छात्र छात्राओं को 3 लाख रुपये वार्षिक पैकेज (Annual Package) दिया गया है।

एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद उन्हें उच्च वेतनमान के स्तर पर पदस्थापित किया जाएगा। Training के बाद इनकी नियुक्ति जूनियर इंजीनियर के पद पर होगी।

इस सत्र में अभी तक 90 जॉब ऑफर संस्थान (Job Offer Institute) के छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में मिला हैं। मौके पर प्रो. राकेश, प्रो. रामकेश सहित संस्थान के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker