भारत

अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट धमाके का CCTV फुटेज आया सामने

अमृतसर: अमृतसर (Amritsar) में हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका (Heritage Street Blast) हुआ है। ये विस्फोट देर रात 12 बजे के आसपास हुआ है।

इस विस्फोट के कारण सारागढ़ी पार्किंग में खिड़कियों पर लगे शीशे टूट गए और चारों तरफ फैल गए। इस धमाके में कई लोग घायल हुए है। वहीं अचानक हुए विस्फोट (Explosion) के बाद श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई।

अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट धमाके का CCTV फुटेज आया सामने-CCTV footage of Heritage Street blast in Amritsar surfaced

स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील

जानकारी के मुताबिक घटना में कांच लगने से पांच से छह श्रद्धालु घायल (Six Devotees Injured) हो गए है। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये हादसा है। वहीं CCTV की फुटेज भी सामने आई है जिसमें ब्लास्ट होते हुए दिख रहा है।

वहीं Blast के बाद चिंगारियां और धुआं भी निकल रहा है। पुलिस के मुताबिक हेरिटेज स्ट्रीट के पास मिठाई की दुकान में चिमनी के फटने (Chimney Burst) के कारण धमाका हुआ।

शुरुआत में अचानक हुए इस हमले के कारण संभावना जाहिर की गई कि ये आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) है हालांकि जांच में ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है।

अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट धमाके का CCTV फुटेज आया सामने-CCTV footage of Heritage Street blast in Amritsar surfaced

सैंपल की जांच के बाद ही साफ होगा कि घटना कैसे हुई

मामले पर पुलिस ने कहा कि ये आतंकी घटना नहीं है। फोरेंसिक विभाग (Forensic Department) की टीमें इस घटना की जांच में जुट गुई है। फोरेंसिक टीमों ने घटना स्थल से सैंपल इकट्ठा किया है।

अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट धमाके का CCTV फुटेज आया सामने-CCTV footage of Heritage Street blast in Amritsar surfaced

इन सैंपल की जांच के बाद ही साफ होगा कि घटना कैसे हुई है। पुलिस ने साफ किया है कि ये विस्फोटक घटना नहीं है क्योंकि शुरुआती जांच में घटना स्थल से सिर्फ कांच के टुकड़े मिले है। अगर ये विस्फोट प्लांट (Blast Plant) किया गया होता, तब विस्फोटक के निशान भी मिलते मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker