हेल्थ

बारिश के मौसम में Viral Fever की संभावनाएं बढ़ी, इन घरेलू नुस्खे का करें इस्तेमाल 

Home Remedies For Fever : बरसात के मौसम में Viral Fever की संभावनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। Viral Fever को Home Remedies के इस्तेमाल से कम किया जा सकता है।

कुछ खास घरेलू नुस्खे बड़े कारगर साबित हो सकते हैं।

Chances of Viral Fever increased in the rainy season, use these Home Remedies

अदरक वाली चाय

खांसी या गले में खराश में अदरक वाली चाय तेजी से अपना असर दिखाती है।
Chances of Viral Fever increased in the rainy season, use these Home Remedies
अदरक के एंटी बैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व बीमारियों से बचाने में कारगर माने गए हैं। आप अदरक के 3-4 स्लाइस एक कप पानी में उबालकर पी सकते हैं। आप चाहें तो इसमें थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं।

तुलसी के पत्ते

Chances of Viral Fever increased in the rainy season, use these Home Remedies

तुलसी के पत्ते वायरल फीफर के लक्षणों को रोकने में कारगर होते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, जर्मीसाइडल, एंटी-बायोटिक और फंगीसाइडल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो वायरल फीवर में राहत पहुंचाते हैं। शरीर में वायरल लोड को बेअसर करने के लिए आप तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर उसे पी सकते हैं।

धनिये के बीज

Chances of Viral Fever increased in the rainy season, use these Home Remedies

विटामिन और फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर धनिये के बीज हमारी इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं। धनिये के बीज में एंटीबायोटिक तत्व पाए जाते हैं, इसलिए इन्हें वायरल इन्फेक्शन के इलाज में बहुत फायदेमंद समझा जाता है। आप चाहें तो इसकी पत्तियों को चायर में डालकर भी उसका सेवन कर सकते हैं।

मेथी के बीज

Chances of Viral Fever increased in the rainy season, use these Home Remedies

सैपोनिन और अल्कालॉइड जैसे गुणकारी तत्वों से भरपूर मेथी के बीज वायरल फीवर में औषधि की तरह काम करते हैं। एक चम्मच मेथी के बीज एक कप पानी में रातभर भिगोकर रखिए। सुबह उठते ही इस पानी को छानकर पी लीजिए। वायरल फीवर के लक्षणों से आपको जल्द ही राहत मिल जाएगी।

नमक और गर्म पानी के गरारे

Chances of Viral Fever increased in the rainy season, use these Home Remedies

सूखी खांसी, गले में खराश या गले से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए गर्म पानी में चुटकीभर नमक मिलाकर गरारे कर सकते हैं। ये छाती में कफ या बलगम जमने की समस्या से राहत दिलाता है। एक बर्तन में पानी लेकर उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं और उसे गर्म होने के लिए रख दें। फिर निवाय पानी के साथ गरारे करें। गले की समस्या से जल्दी ही राहत मिल जाएगी।
Desclaimer : प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker