आलमगीर आलम समेत 12 आरोपियों पर जल्द किया जाएगा आरोप गठित

मनी लाउंड्रिंग के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत 12 आरोपियों पर जल्द ही आरोप गठित किया जाएगा। पीएमएलए कोर्ट ने आरोप गठन पर सुनवाई के लिए चार सिंतबर की तारीख निर्धारित की है।

Newswrap

Money Laundering Case: मनी लाउंड्रिंग के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत 12 आरोपियों पर जल्द ही आरोप गठित किया जाएगा। PMLA कोर्ट ने आरोप गठन पर सुनवाई के लिए चार सिंतबर की तारीख निर्धारित की है।

12 आरोपियों का पुलिस पेपर सौंपा गया

इससे पूर्व मामले के 12 आरोपियों का पुलिस पेपर सौंपा गया। ED ने पहली बार किसी मामले के सभी आरोपियों को Hard copy की जगह Soft copy  पुलिस पेपर सौंपा है। कुछ आरोपियों को ED ने पूर्व में CD में पुलिस पेपर सौंपा था।

लेकिन लैपटॉप में CD ड्राइव नहीं रहने के कारण उसे पढ़ा नहीं जा सका। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने इसकी जानकारी ED  के साथ कोर्ट को दी।

इस पर ED ने Pen drive  में पुलिस पेपर लोड कर आरोपियों को सौंपा। मामले का 13वां आरोपी ह्दयनंद तिवारी फरार है।

अदालत ने उसके रिकॉर्ड को अलग कर दिया है। ताकि 12 आरोपियों पर आरोप गठन की न्यायिक प्रक्रिया पूरी हो सके। ED ने मामले को लेकर फरवरी 2023 में मुकदमा किया था।

x