Latest Newsझारखंडशिक्षा के नाम पर बच्चों की तस्करी का खुलासा, नेपाल से 6...

शिक्षा के नाम पर बच्चों की तस्करी का खुलासा, नेपाल से 6 नाबालिग सुरक्षित रेस्क्यू

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

6 Minors Rescued Safely From Nepal: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रांगामाटी से नाबालिग बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का झांसा देकर नेपाल (Nepal) भेजकर बेचने के मामले में जिला प्रशासन और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

विशेष छापेमारी दल ने नेपाल प्राधिकारियों के सहयोग से काठमांडु के भक्तपुर स्थित नामोबुद्धा मेडिटेशन एंड एजुकेशनल संस्थान (Namobuddha Meditation and Educational Institute) से छह नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर भारत वापस लाया है। सभी बच्चों को आवश्यक प्रक्रिया के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

दो बच्चों के भागकर लौटने से हुआ खुलासा

गुरुवार को प्रेस वार्ता में सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 11 नवंबर 2025 को ग्राम रांगामाटी के मुण्डा राम जोन्को और नारायण कांडेयांग ने कथित तौर पर षड्यंत्र रचकर गांव के कुल 11 नाबालिग बच्चों को शिक्षा दिलाने के बहाने नेपाल के काठमांडु भेजा था।

बाद में इनमें से दो नाबालिग किसी तरह वहां से भागकर अपने घर लौट आए और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

घटना को लेकर ग्राम रांगामाटी निवासी सालुका बोयपाई ने 9 दिसंबर को अहतु थाना में लिखित आवेदन दिया।

आवेदन में आरोप लगाया गया कि उनके नाबालिग पुत्र सहित गांव के अन्य बच्चों को बहला-फुसलाकर नेपाल ले जाकर बेच दिया गया है।

इस आवेदन के आधार पर अहतु थाना में मुण्डा राम जोन्को और नारायण कांडेयांग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

DC-SP के निर्देश पर बनी विशेष टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर विशेष छापेमारी और रेस्क्यू टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चाईबासा बहामन टुटी ने किया।

टीम में अंचल अधिकारी उपेन्द्र कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि मिथुन कुमार, पाण्ड्राशाली ओपी के पुअनि दशरथ जामुदा और चाइल्ड लाइन चाईबासा के मो इमरान शामिल थे।

नेपाल से सुरक्षित रेस्क्यू, भारत वापसी

गठित टीम ने नेपाल के संबंधित प्राधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काठमांडु के भक्तपुर स्थित नामोबुद्धा मेडिटेशन एंड एजुकेशनल संस्थान में रह रहे छह नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया। इसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित भारत लाया गया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य आरोपियों और बच्चों की तलाश जारी

पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

साथ ही शेष बच्चों की बरामदगी को लेकर भी जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की तस्करी से जुड़े इस नेटवर्क को पूरी तरह उजागर कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

spot_img

Latest articles

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से NIT जमशेदपुर के निदेशक ने की मुलाकात

Director of NIT Jamshedpur met Chief Minister Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant...

खबरें और भी हैं...

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...