Christmas Gathering begins at St. Mary’s Cathedral: पुरूलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर में दो दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग (Christmas Gathering) का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर चर्च परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहले दिन फादर नीलम तिडु ने उपस्थित लोगों को क्रिसमस का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रभु का वचन हमें याद दिलाता है कि दाऊद के नगर में हमारे मुक्तिदाता प्रभु यीशु मसीह (Lord Jesus christ) का जन्म हुआ। क्रिसमस प्रेम, आनंद, शांति और आशा का पर्व है, जो लोगों को एक-दूसरे के करीब लाता है।
प्रेम, सेवा और भाईचारे पर दिया गया जोर
फादर नीलम तिडु ने अपने संदेश में कहा कि इस पावन अवसर पर सभी को आपसी सहयोग, सेवा और भाईचारे की भावना को अपनाना चाहिए। बाल यीशु का जन्म हमारे हृदयों में विश्वास, उदारता और शांति की रोशनी जलाता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एक-दूसरे से मिलकर खुशियां बांटें और अपने अच्छे कर्मों के जरिए प्रभु के प्रेम को जीवन में उतारें।
इस आयोजन में रांची पल्ली युवा संघ के अध्यक्ष पीटर मिंज, अंकिता टोपनो, सचिव डेसन जॉय, सलाहकार अभिषेक सागर लकड़ा, रंजिता नेहा कुजूर, प्रेरणा किस्पोट्टा, अंशु लुगुन, मयंक सहित लगभग 50 लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
मीना बाजार और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण
संत मरिया महागिरजाघर (Saint Mary’s Basilica) में क्रिसमस के साथ-साथ मीना बाजार का भी आयोजन किया गया। इसमें संत जेवियर कॉलेज हॉस्टल, संत लुईस स्कूल, उर्सुलाईन स्कूल, संत जॉन स्कूल सहित कई स्कूलों और हॉस्टलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत चरनी आशीष से हुई। इसके बाद कैरोल सॉन्ग, नागपुरी गीत-संगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं।
चर्च परिसर को करीब 30 स्टॉल से सजाया गया था। यहां क्रिसमस से जुड़ी सामग्री, इटली आइटम, केक और अन्य वस्तुओं की स्टॉल लगाई गईं। पूरे माहौल में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।




