Ranchi : मांडर में इस बार क्रिसमस से पहले एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। ऑल चर्चे कम्बाइंड क्रिश्चियन एसोसिएशन, मांडर की तरफ से 17 दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शेख भिखारी स्टेडियम, हेशमी मांडर में होगा। कार्यक्रम की तैयारी के लिए मांडर में एक बड़ी बैठक की गई, जिसमें सभी जिम्मेदार लोगों ने मिलकर जरूरी बातें तय कीं।
कार्यक्रम में खास मेहमान शामिल होंगे
बैठक की अध्यक्षता सचिव पंकज तिर्की ने की। बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस कार्यक्रम में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि होंगी और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया जाएगा। आयोजन समिति का कहना है कि यह कार्यक्रम बहुत खास और यादगार बनने वाला है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रार्थना सत्र
सचिव पंकज तिर्की ने बताया कि क्रिसमस गैदरिंग की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति, प्रार्थना सत्र, अतिथि स्वागत और कई रोचक गतिविधियां होंगी। उनका कहना है कि क्रिसमस सिर्फ त्योहार नहीं है, बल्कि यह मसीही समुदाय को जोड़ने और समाज में शांति, प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का मौका भी देता है।
बैठक में कई सदस्य मौजूद
बैठक में अध्यक्ष जयवंत तिग्गा, सचिव पंकज तिर्की, कोषाध्यक्ष अमलन मिंज समेत कई सदस्य उपस्थित रहे। इनमें लुथार तिग्गा, निर्मल एक्का, बसिल कुजूर, अनमोल कुजूर, नवीन, अंजुलूस, किरण, प्रबित तिर्की, मुकेश खलखो, अरबीन, दीपक और आलोक शामिल थे। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिलकर जिम्मेदारियां बांटीं।




