भारत

सुप्रीम कोर्ट में व्हाट्सएप मैसेजिंग सेवाओं के एकीकरण का ऐलान, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने…

गुरुवार को देश के Chief Justice DY चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट की ICT (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) सेवाओं के साथ Whatsapp Messaging सेवाओं के एकीकरण का ऐलान किया।

Chief Justice DY Chandrachud: गुरुवार को देश के Chief Justice DY चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट की ICT (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) सेवाओं के साथ Whatsapp Messaging सेवाओं के एकीकरण का ऐलान किया।

CJI चंद्रचूड़ ने अदालत में बार के सदस्यों को बताया, “अब वादियों, पक्षकारों और एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AOR) को ई-फाइलिंग, रजिस्ट्री द्वारा उठाई गई आपत्तियों, Cause List एवं आदेशों तथा निर्णयों को अपलोड करने के संबंध में ऑटोमेटिक मैसेज मिलेंगे।”

उन्होंने कहा कि Whatsapp ने एक Powerful Communication Tool की भूमिका निभाई है। इस छोटी पहल का बड़ा प्रभाव होगा।

कॉज लिस्ट को न्यायाधीशों को व्हाट्सएप पर भी भेजा जाएगा। इस तरह की डिजिटल पहल से न केवल कागज की बचत होगी बल्कि हमारे ग्रह पृथ्वी को भी फायदा होगा।

वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि Whatsapp मैसेजिंग सुविधा का एकीकरण Supreme Court द्वारा उठाया गया एक और क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने इसके लिए आभार जताया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker