Big Gift From SBI : नए साल के मौके पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने झारखंड के संविदाकर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी सामाजिक सुरक्षा पहल की है।
SBI के कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के तहत सैलरी स्लैब के अनुसार अब संविदाकर्मियों को अधिकतम 1.10 करोड़ रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इसमें 1 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 10 लाख रुपये का कवर शामिल है।
खाताधारकों और सरकार पर नहीं पड़ेगा कोई बोझ
बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी। इसके लिए न तो खाताधारकों (Account Holders) को कोई शुल्क देना होगा और न ही राज्य सरकार पर किसी तरह का वित्तीय भार पड़ेगा।
यह कवर सीधे SBI की योजना के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है।
पेंशनभोगियों को भी मिलेगा 40 लाख तक का सुरक्षा कवच
SBI की इस योजना के तहत पेंशनभोगियों को भी राहत दी गई है। पेंशनधारकों को कुल 40 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति में परिवार को आर्थिक सहारा मिल सकेगा।
क्लेम सेटलमेंट रिकॉर्ड रहा है मजबूत
बैंक का दावा है कि उसका Claim settlement Record काफी मजबूत रहा है।
झारखंड पुलिस के साथ हुए MOU के तहत अब तक 55 परिवारों को बीमा राशि का भुगतान किया जा चुका है, जिससे योजना की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता सामने आती है।
कर्मचारियों और परिवारों की आर्थिक सुरक्षा होगी मजबूत
SBI की इस पहल से झारखंड के संविदाकर्मियों और पेंशनभोगियों के साथ-साथ उनके परिवारों की आर्थिक सुरक्षा और मजबूत होगी। बैंक की यह सामाजिक सुरक्षा योजना नए साल में हजारों परिवारों के लिए राहत लेकर आई है।




