पाकुड़ में COVID-19 टीकाकरण का ड्राइ रन दो इस दिन से हो रहा शुरू

0
105
#image_title
Advertisement

पाकुड़: कोरोना वायरस टीकाकरण का ड्राइ रन जिले में शनिवार को किया जाएगा। यह जानकारी सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

केंद्र व राज्य के स्वास्थ्य. सचिवों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राज्य के कुछ जिलों को कोरोना वायरस टीकाकरण के ड्राय रन के लिए चिन्हित किया गया है।

जिसमें पाकुड़ जिला भी शामिल है। टीकाकरण का ड्राय रन शनिवार को जिले में दो स्थानों पर क्रमशः सदर अस्पताल परिसर स्थित केंद्र एवं दूसरा हिरणपुर प्रखंड स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र डांगापाड़ा शामिल हैं।

इन केंद्रों पर 25 – 25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। यह ड्राय रन आम लोगों के लिए नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इसके मद्देनजर शुक्रवार को डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दोनों स्थलों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने टीकाकरण से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने प्रतिक्षालय कक्ष , टीकाकरण कक्ष एवं पर्यवेक्षण कक्ष का जायजा लिया।

डीसी ने कहा कि कहीं भी किसी तरह की कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।

दोनों केंद्रों पर कोविड-19 की सुरक्षा गाइड लाइन का अनुपालन किया जाए। उन्होंने शुक्रवार की शाम माॅक ड्रील करने को कहा।

राज्य के कुछ ही जिलों में यह ड्राइ रन हो रहा है। ऐसे में राज्य एवं केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग स्तर से भी इसकी माॅनिटरिंग की जाएगी। इसलिए जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका अनुपालन ससमय करें।

डीसी ने सिविल सर्जन को सभी कमरों में सूचना के लिए फ्लैक्स लगाने को कहा।

केंद्र के बाहर हैंड वाश, वाशिंग कीट, मास्क, सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था सीएस एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा है।