झारखंड

New York शहर ने 14 मार्च को COVID-19 स्मरण दिवस घोषित किया

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क शहर में 14 मार्च का दिन अब कोविड-19 स्मरण दिवस होगा। गुरुवार को मेयर बिल डे ब्लासियो ने इसकी घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में 14 मार्च, 2020 को कोरोनावायरस के कारण पहली मौत हुई थी और यह दिन उन सभी लोगों की याद दिलाएगा जिनकी मौत इस वायरस के कारण हुई है।

इस शहर में कुल 25,099 मौतें कोविड-19 से जोड़ा गया है, यानि कि इनमें से 20,295 मौतों के पीछे कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जबकि 4,804 अन्य मौतों को संभावित कोविड -19 मामला माना गया।

डी ब्लासियो ने कहा कि हर पृष्ठभूमि के निवासियों को इस बीमारी ने प्रभावित किया है।

खासकरके शहर के सबसे गरीब अल्पसंख्यक इलाके इससे ज्यादा प्रभावित हुए।

साल की आखिरी प्रेस ब्रीफिंग में मेयर ने कहा, कई लोगों को हमने असमानताओं के शिकार होने के कारण खोया .. बहुत सारे लोग नस्लवाद के शिकार हुए।

उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 14 मार्च, 2020 को हमारे यहां कोरोना के कारण पहली मौत दर्ज हुई थी। 14 मार्च, 2021 को हम उन सभी को सम्मान देंगे, जिन्हें हमने खो दिया।

बता दें कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग और द कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के मुताबिक गुरुवार दोपहर तक न्यूयॉर्क शहर में कोरोनावायरस के कारण मौतों की संख्या 25,144 और मामलों की संख्या 4,26,060 तक पहुंच गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker