भारत

50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के DA 5% का होगा इजाफा, बढ़ जाएगी सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AICPI Index में मार्च 2022 में उछाल आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि सरकार महंगाई भत्ते को सीधे 5% बढ़ा सकती है।

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के वेतन 1 जुलाई से संभवत बढ़ सकते हैं।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AICPI Index में मार्च 2022 में उछाल आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि सरकार महंगाई भत्ते (DA) को सीधे 5% बढ़ा सकती है। जिससे कर्मचारियों का DA 34 फ़ीसदी से बढ़कर 39 फ़ीसदी हो सकता है।

कर्मचारियों के वेतन में सीधे 27000 की बढ़ोतरी की जा सकती है।

DA of more than 50 lakh government employees will increase by 5%, salary will increase

AICPI Index

साल 2022 के पहले दो महीनों जनवरी और फरवरी के लिए AICPI Index में गिरावट देखी गई। जनवरी में 125.1, फरवरी में 125 उसके बाद मार्च में 1 अंक बढ़कर 126 पर आ गया।

अप्रैल के आए आंकड़ों के मुताबिक AICPI Index 127.7 पर आ गया है। इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है। यानी, अब मई और जून का डेटा 127 के पार होता है तो 5 फीसदी तक बढ़ सकता है।

DA of more than 50 lakh government employees will increase by 5%, salary will increase

बढ़ेगी सैलरी

जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है, उनको 39 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने पर 22,191 रुपये DA मिलेगा। अभी 34 फीसदी की दर से 19,346 रुपये मिल रहा है। 5 फीसदी डीए बढ़ने से सैलरी में 2,845 रुपये बढ़ जाएंगे। यानी, सालाना करीब 34,140 रुपये बढ़ जाएंगे।

DA of more than 50 lakh government employees will increase by 5%, salary will increase

कर्मचारियों को फायदा

सरकार साल में दो बार डीए बढ़ाती है। इस साल की शुरुआत में सरकार डीए एक बार बढ़ा चुकी है। अभी डीए 34 फीसदी है।

अगर इसमें 5 फीसदी की और बढ़ोतरी होती है तो ये 39 फीसदी हो जाएगा। इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

यह भी पढ़े: Yamaha दो नए Electric Scooters पर कर रही है काम, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker