हेल्थ

बारिश में भीगने से Infections का खतरा, तुरंत करें ये उपाय

बारिश अपने साथ साथ बीमारियां को भी लेकर आती है। इस मौसम में होने वाली बिमारियां सर्दी-खांसी और बुखार ही है। ये कोरोना और बारिश दोनों के आम लक्षणों में से एक हैं।

Infections Alert : बारिश अपने साथ साथ बीमारियां को भी लेकर आती है। इस मौसम में होने वाली बिमारियां सर्दी-खांसी और बुखार ही है।

ये कोरोना और बारिश दोनों के आम लक्षणों में से एक हैं। कभी कभी अचानक बारिश के बाद तुरंत बाद कई बार धूप भी निकल आती है। जो सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे मौसम में सभी को सावधानियां रखनी चाहिए।

Danger of infections due to getting wet in rain, take these measures immediately

सबसे पहले बारिश का पानी आपके सिर पर पड़ता है।
सिर शरीर का काफी काफी कोमल हिस्सा होता है।
सिर पर थोड़ी सी ठंड लगने पर सर्दी लग सकती है।
इसलिए बारिश में सबसे पहले सिर ढंकना चाहिए।
सिर भीग जाए तो घर आकर तुरंत ड्रायर से सुखा लें।

Danger of infections due to getting wet in rain, take these measures immediately

आपके ज्यादा ठंड नहीं लगेगी।
शरीर का तापमान सामान्य हो जाएगा।
फंगल इंफेक्शन होने का खतरा भी कम हो जाएगा।
हल्दी वाला दूध या अदरक वाली चाय पीने से आराम मिलता है।
इंफेक्शन की दिक्कत नहीं होगी।
सूजन की परेशानी नहीं आएगी।
एंटीबैक्टीरियल क्रीम लगाने से शरीर में मौजूद बैक्टीरिया मर जाएंगे।
स्किन एलर्जी और इंफेक्शन से बच सकते हैं।
दाद, खाज और खुजली की समस्या भी नहीं होगी।

बारिश के मौसम में नहाने से हम बीमार क्यों नहीं पड़ते हैं, जबकि भीगने से पड़ जाते हैं?

Danger of infections due to getting wet in rain, take these measures immediately

आप बारिश में भीगते हैं तो आपके शरीर में डेड स्किन सेल्स, गंदगी और पसीना आता है। वहीं जब आप नहाते हैं तो ये सारी चीजें आपके शरीर से खत्म हो जाती हैं और आपको ठंड से बचाने का काम करती हैं। हालांकि, आपको नॉर्मल पानी से ही नहाना चाहिए। ज्यादा ठंडे या ज्यादा गर्म पानी से नहाने पर तबीयत बिगड़ सकती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker