President’s Visit to Gumla : गुमला जिले में 30 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) के भ्रमण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है।
मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित और पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मां की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति दौरे से जुड़ी सभी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सुरक्षा से लेकर प्रोटोकॉल तक हर बिंदु पर मंथन
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, रूटलाइन, कार्यक्रम स्थल की तैयारियां, स्वागत-सत्कार, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट और प्रोटोकॉल से जुड़े तमाम पहलुओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का दौरा पूरी तरह सुरक्षित, गरिमामय और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न होना चाहिए।
साफ-सफाई, बिजली और स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष जोर
उपायुक्त की ओर से साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, CCTV निगरानी, माइक व कैमरा व्यवस्था, VVIP एवं ग्रीन रूम, भोजन व्यवस्था सहित सभी आवश्यक इंतजामों की विभागवार समीक्षा की गई।
उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि रूटलाइन में कहीं भी खुले तार या Transformer से जुड़ी कोई समस्या न रहे।
हेलीपैड और बैरिकेडिंग समय पर पूरी करने के निर्देश
भवन प्रमंडल को हेलीपैड, आउटर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट का कार्य तय समय-सीमा के भीतर पूरा करने को कहा गया।
इसके साथ ही जरूरत के अनुसार सड़क मरम्मत और पेड़ कटाई के भी निर्देश दिए गए। अग्निशमन व्यवस्था को लेकर 28 दिसंबर तक टेंट और फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
अस्पतालों में विशेष कक्ष और एम्बुलेंस तैनात
सुरक्षा और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सदर अस्पताल और रायडीह अस्पताल में एक-एक विशेष कक्ष चिन्हित कर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती के निर्देश दिए गए। सभा स्थल, सड़कों और जतरा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी विशेष जोर दिया गया।
पुलिस ने भीड़ नियंत्रण और मंच सुरक्षा पर दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मां ने आगमन रूट, मंच सुरक्षा, Barricading, Drop Gate, Mojo Barricading और भीड़ नियंत्रण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को उच्च सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया।




