पेड़ से लटकी मिली 18 साल की युवती की डेड बॉडी, सूचना मिलने पर आराम से पुलिस..

0
13
Jorakat forest of Hazaribagh
#image_title
Advertisement

लातेहार : सोमवार की देर शाम को लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र में सबानो गांव के बोड़ा टोला इलाके में एक 18 साल की युवती की डेड बॉडी पेड़ से लटकी मिली। डेड बॉडी दुपट्टे से लटक रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। पुलिस आराम करती रही, लेकिन रात भर मौके पर नहीं पहुंची। डेड बॉडी रात भर पेड़ से लटकती रही। मंगलवार की सुबह पुलिस पहुंची तो पेड़ से डेड बॉडी उतार गई।

पुलिस को परिजनों ने जो बताया

मृतका की पहचान गांव के ही बलकु भुइयां की बेटी पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है। युवती अपने घर से आधा किलोमीटर दूर जामुन के पेड़ में अपने दुपट्टा के सहारे लटकी मिली है।

पुलिस को परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम 6:30 बजे घर से मोबाइल से बात करती निकली थी। शाम साढ़े सात बजे गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि पुष्पा ने आत्महत्या कर ली है। मामला हत्या है या आत्महत्या, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इस बीच गांव के कुछ लोगों ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवतीने जान दे दी है। युवती के पास से एक मोबाइल मिला है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।