विदेश

Ukraine के शहर पर Russian attacks में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हुई

कीव: Ukraine के विनित्सिया शहर में Russian attacks में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। यूक्रेन्स्का प्रावदा ने बताया कि कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 115 अन्य ने मदद की अपील की।

दो बच्चों सहित लगभग 64 नागरिकों को चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य आपात सूत्रों ने बताया कि घायलों में 34 की हालत गंभीर है और पांच की हालत नाजुक है।

जेलेंस्की ने इस मिसाइल हमले को आतंकवादी कृत्य करार दिया

पुलिस ने बताया कि 39 लोग लापता हैं और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। रूसी सेना ने गुरुवार को विनित्सिया के केंद्र पर रॉकेट (Rocket over the center of Vinnitsa) से हमला किया, जिससे कई बार आग लग गई।

वायु सेना के आदेश के अनुसार, रूसियों ने विनित्सिया पर कलिब्र मिसाइलों से हमला किया, जिन्हें काला सागर में एक पनडुब्बी से लॉन्च किया गया था।

Ukraine के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने इस मिसाइल हमले को आतंकवादी कृत्य करार दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker