भारत

कोर्ट में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को बताया ‘राजनीतिक साजिश’, साफ कहा…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट जाते समय शराब नीति मामले (Liquor Policy Matters) में अपनी गिरफ्तारी को 'राजनीतिक साजिश' करार दिया और कहा कि जनता इसका उचित जवाब देगी।

Arvind Kejriwal in Court: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट जाते समय शराब नीति मामले (Liquor Policy Matters) में अपनी गिरफ्तारी को ‘राजनीतिक साजिश’ करार दिया और कहा कि जनता इसका उचित जवाब देगी।

आप के राष्ट्रीय संयोजक को राष्ट्रीय राजधानी में राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया। उनकी ED हिरासत आज समाप्त हो रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसी दिल्ली CM की आगे और हिरासत की मांग करेगी।

जब CM केजरीवाल को अदालत में लाया जा रहा था, तो उनसे उपराज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि “सरकारें जेल से नहीं चलाई जा सकतीं”, इस पर उन्होंने कहा, “यह एक राजनीतिक साजिश है और जनता इसका जवाब देगी।”

CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता Kejrival के साथ दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और आप के अन्य शीर्ष नेता भी अदालत में मौजूद हैं।

इससे पहले आज ही Delhi High Court ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।

गौरतलब है कि सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में दावा किया था कि ED की हिरासत में CM केजरीवाल गुरुवार को कथित शराब नीति घोटाले में बड़े खुलासे करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker